नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थान पुनर्गठन , पुनर्सीमाकन एवं नवसृजन समिति - 2025 का हुआ गठन:बन्नाराम मीना बने सह-संयोजक
बन्नाराम मीना को शहरी निकाय एवं पंचायतीराज संस्थान के पुनर्गठन , सीमांकन समिति जिला-अलवर से सह-संयोजक बनाया

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
भारतीय जनता पार्टी , राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के निर्देशानुसार एवं प्रदेश स्तरीय समिति की सहमति से नगर निकाय व पंचायती राज संस्थान पुनर्गठन , पुनर्सीमाकन एवं नवसृजन-2025 जिला संयोजक एवं सह-संयोजक (शहरी निकाय) एवं सह-संयोजक (पंचायतीराज संस्थान) की सूची मे बन्नाराम मीना का नाम सह-संयोजक (शहरी निकाय) मे शामिल किया गया।
इससे अलवर के राजगढ-लक्षमणगढ विधान सभा सहित पूरे अलवर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर छाई हुई है और बन्नाराम मीना के कार्यकर्ताओ ने भी जोरदार खुशी जाहिर की है।
इधर बन्नाराम मीना ने मिडिया को बताया कि यह सब कुछ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड और हमारे लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव का ही आशिर्वाद है।
मिडिया को यह सारी जानकारी बन्नाराम मीना (भाजपा विधायक प्रत्याशी-2023) , राजगढ-लक्षमणगढ के द्वारा दी गई है।






