गर्मी आने से पहले ही पेयजल समस्या से त्रस्त महिलाओं ने किया प्रदर्शन

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के थानागाजी के भांगडोली गांव में विगत 6 माह से पानी की सप्लाई नहीं होने से गर्मी आने से पहले ही ग्रामीण महिलाएं सड़कों पर उतरकर जाम लगा रही है।इसी समस्या से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर झाड़ियां पटकर रोड जाम कर दिया ओर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जलदाय विभाग की नाकामयाबी एवं अपने चहेते लोगों को ही कनेक्शन देने के मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यक्त किया।करीब आधा घंटा तक जाम लगाया गया, पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह थाना अधिकारी उमाशंकर मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों को समझाइश कर शीघ्र पेयजल किल्लत का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंदर जो पेयजल सप्लाई के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पैसा आया था और बजट पास हुआ था उस पर नगर पालिका के अध्यक्ष एवं कर्मचारियों की मिली भगत से पेयजल व्यवस्था नहीं कर बजट को खुर्द बुर्द करने की बात दोहराई।






