सनराइज विश्वविद्यालय में मनाया महिला दिवस, कई कार्यक्रम हुए आयोजित

रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बगड़ राजपूत में स्थित सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर में 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी भूमिका को समाज में मान्यता देना था। कार्यक्रम में महिला छात्रों और कर्मचारियों के लिए विभिन्न कार्यशालाएँ, सेमिनार और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य, और शिक्षा पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने महिला छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया। इस आयोजन ने विश्वविद्यालय समुदाय में महिलाओं के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि कृष्ण नाथ पांडे रहे विश्व विद्यालय के विधि विभाग की hod हरप्यारी महला पूजा प्रीति धर्मेंद्र सविता प्रिया विश्व विद्यालय के HR KD सर राकेश शर्मा और अन्य विद्यार्थियों उपस्थित रहे
- अमित भारद्वाज






