विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने पर बच्चों का किया सम्मान

May 31, 2024 - 18:19
 0
विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने पर बच्चों का किया सम्मान

रामगढ़ ,अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)

संस्कार वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ का शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना माना स्कूल है, लगातार कई वर्षों से संस्कार वैली इंग्लिश मीडियम बोर्ड परीक्षाओं में रामगढ़ तहसील में प्रथम रहा है। 
आत्मविश्वास और लगन के साथ संस्कार वैली के चमकते सितारों ने इस वर्ष भी 10वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर रामगढ़ व स्कूल को गौरान्वित किया है 
इस वर्ष 10वी बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में छात्र नितिन कुमार ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर रामगढ़ नगरपालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  आर्ची मल्होत्रा 95.17% , भावना यादव 95.17% , जिया मीना 95.17% , साहिल गोयल 95.17% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर कीर्ति रानी ने 94.67% अंक प्राप्त किये।  शुरभी गोयल 94.17%, माधव वसिष्ठ 94.17%, प्रियांशी 94%, प्रिंसपाल सिंह 93.67%, वर्षदीप कौर 93.50% , मयंक 93%, गौरवी जैन 92.83%, राशि खण्डेलवाल 92.33%, चित्रांशी 91.83%, तेजल यादव 91% , मोहमद सरफराज 90.83%, हरमनप्रीत कौर 90.67%, पुनीत जांगिड़ 90.17%, गुंजन 90% अंक प्राप्त किये।

स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता दाहियाने बताया कि कक्षा 10वी बोर्ड में 20 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये है , 29 विद्यार्थियों ने 80% से 90% के बीच, व 16 विद्यार्थियों ने 70% से 80% व 4 विद्यार्थियों ने 60% से 70% अंक प्राप्त किये है   69 बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न व 1 विद्यार्थी ने सेकंड डिवीज़न प्राप्त किया । बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा ।  इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन  मुरारी दाहिया  ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावको का माला व साफा पहना कर सम्मान किया व हार्दिक शुभकानाएं दी।

इस मौके पर स्टाफ छगनलाल सैनी, संदीप शर्मा, इंदुप सैनी, मानसिंह, रेणु सोनी, स्वर्ण कौर,भारत वसिष्ठ, बाबूलाल सैनी, व बच्चो के अभिभावक , भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र, महेश , सुरेंद्र, अमरजीत सिंह,  संजय , आदि मौजूद

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................