करोड़ों की अवैद्य रूप से प्लाटिंग रोकी चला पीला पंजा

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर यूआईटी ने अवैध प्लाटिंग करने पर पीला पंजा चला कर ध्वस्त कर दिए। अलवर शहर के जयसमंद बांध के पीछे आज यूआईटी ने अपना पीला पंजा प्लाटिंग पर चलाए जिसमें कार्यवाही की गई।
यूआईटी के तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया जिनकी जमीन है उनको नोटिस दिया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई भी संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिला इसलिए आज यहां पर कार्रवाई की जा रही है
उन्होंने कहा करीब 20 से 25 बीघा जमीन पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा यह कार्रवाई दो दिन तक चलेगी और यहां पर मकान भी बना रहे हैं जिसमें लोग रह रहे हैं उनमें भी देखा जाएगा कि कौन अवैध रूप से यहां पर रह रहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






