विधायक राजेन्द्र ने सीएम को पत्र लिखकर मंडावर तहसील में सिविल कोर्ट स्वीकृति और महुवा में सीनियर सिटीजन रोडवेज पास सुविधा बहाल करने की मांग की

Mar 20, 2025 - 18:01
 0
विधायक राजेन्द्र ने सीएम को पत्र लिखकर मंडावर तहसील में सिविल कोर्ट स्वीकृति और महुवा में सीनियर सिटीजन रोडवेज पास सुविधा बहाल करने की मांग की

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीना ने गुरुवार महुवा विधानसभा क्षेत्र की दो अहम मांगों मंडावर में सिविल कोर्ट खोलने की वह महुवा केंद्रीय बस स्टैंड पर सीनियर सिटीजन व विद्यार्थियों को पूर्व कीभांति रियायती कार्ड बनाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। 

विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र मेंपहला मामला नवनिर्मित तहसील मंडावर में सिविल कोर्ट की स्वीकृति से जुड़ा है, जबकि दूसरा पत्र परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार को भेज कर महवा में सीनियर सिटीजन रोडवेज बस पास सुविधा जो पूर्व में  महुवा केंद्रीय बस स्टैंड पर चल रही थी कुछ सेवा को पुनः केंद्रीय बस स्टैंड महुवा में शुरू करवाने को लेकर है।

विधायक राजेन्द्र ने पत्र क्रमांक 184 के तहत मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है कि तहसील मंडावर में उपखंड अधिकारी और न्यायालय स्थापित होने के बाद प्रशासनिक एवं राजस्व कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिली है, लेकिन तहसील में सिविल न्यायालय की अनुपस्थिति के कारण आमजन को न्यायिक मामलों के लिए दूरस्थ स्थानों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी और वित्तीय बोझ झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मंडावर तहसील में सिविल कोर्ट की स्थापना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि न्यायिक प्रक्रिया को सुगम और सुविधाजनक बनाया जा सके।

दूसरी महत्वपूर्ण मांग महुवा में वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजनों) विद्यार्थियों के रोडवेज बस पास की सुविधा पुनः शुरू करवाने से जुड़ी है। विधायक राजेंद्र मीणा  ने उपमुख्यमंत्री परिवहन विभाग कोपत्र क्रमांक 186 के माध्यम से  अवगत कराया कि पूर्व में महुआ केंद्रीय बस स्टैंड पर सीनियर सिटीजन व विद्यार्थियों को रियायती दर पर पास बनाने कीयह सुविधा महवा में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है, जिससे सीनियर सिटीजनों व विद्यार्थियों को को रियायती दर वालेबस पास बनवाने के लिए 60 किलोमीटर दूर दौसा या हिंडौनजाना पड़ता है। यह दूरी बुजुर्गों के लिए असुविधाजनक और आर्थिक रूप से बोझिल साबित हो रही है। विधायक राजेंद्र मीणा  ने मांग की है कि परिवहन विभाग इस समस्या का संज्ञान लेते हुए महुवा में ही रोडवेज बस पास बनाने की प्रक्रिया को फिर से शुरू करे ताकि वरिष्ठ नागरिकों सहित छात्र-छात्राओं को रियायती पास बनवानें की सुविधा मिलने सेराहत मिल सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है