मंडावर थाने के कोट गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 2 महिला सहित 8 लोग हुए घायल

मंडावर (अवधेश अवस्थी) मंडावर थाना क्षेत्र के गांव कोट में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में विवाद हो गया और उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी और डंडों के साथ मारपीट हुई।जिसमें 2 महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए।जिनको उपचार के लिए मंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।जहां से चिकित्सकों ने 6 लोगों को गंभीर अवस्था में दौसा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के खेत की मेड पर पोल लगाने को लेकर विवाद हुआ है।वही अब मामले को लेकर मंडावर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
ये हुए घायल: - लाठी - डंडों की मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से मुबीना पत्नी मुकरम उम्र 38 वर्ष, निजामुद्दीन पुत्र मम्मल खान उम्र 58 वर्ष, आश मोहम्मद पुत्र छुट्टन खान उम्र 53 वर्ष, मुकरम पुत्र छज्जू खान उम्र 35 वर्ष, इसराइल पुत्र छज्जू उम्र 50 वर्ष, मुनफ़िद पुत्र इसराइल उम्र 24 वर्ष,अख्तर पुत्र छज्जू उम्र 35 वर्ष व एक अन्य महिला घायल हो गए। जिनमें से निजामुद्दीन,आश मोहम्मद, मुकरम, इसराइल, मुबीना और अख्तर को दौसा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।जबकि दो का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।






