छात्रवृति के आवेदनों की अन्तिम तिथि अब 31 मार्च

भरतपुर, (21 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विद्यार्थी हितों को देखते हुये छात्रवृति के आवेदनों की अन्तिम तिथि को बढाकर 31 मार्च 2025 किया गया है।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मनोज शर्मा ने बताया है कि विभाग की ओर से विद्यार्थी हितों को देखते हुये छात्रवृति के आवेदनों की अन्तिम तिथि को बढाया गया है। उन्होंने बताया कि संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सत्र 2016-17 से 2023-24 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (केवल शैक्षणिक सत्र 2023-24) आर्थिक पिछडा वर्ग एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों में से कतिपय आवेदन पत्रों में आंशिक कमियां, आक्षेप, रैड फलैग में होने के कारण जो आवेदन पत्र 10 फरवरी 2025 के पश्चात भी विद्यार्थियों अथवा शिक्षण संस्थानों के स्तर पर लम्बित हैं, को स्थाई निरस्त किया जाना प्रस्तावित था। विद्यार्थी हित को देखते हुए ऐसे आवेदनों को स्थाई निरस्त करने की तिथि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात उक्त शैक्षणिक वर्षों के विद्यार्थियों, शिक्षण संस्थानों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को स्थाई निरस्त कर दिया जायेगा।






