रामगढ़ कस्बे के संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में वैदिक शाश्वत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
माता सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय एकता मिशन के तत्वाधान में दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को संस्कार वैली पब्लिक स्कूल रामगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क वैदिक शाश्वत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें शरीर में सभी तरह की व्याधियों जैसे फ्रोजन सोल्डर,आर्थराइटिस , एडी में हड्डी बढ़ना, घुटनों की हड्डियों में गैप आ जाना, सायटिका, सर्वाइकल, माइग्रेन, IBS एवं हीलिंग द्वारा नाभि बैलेंसिंग आदि की वैदिक शाश्वत हीलिंग कैलाश सैनी सहायक कमांडेंट आई टी बी पी के द्वारा किया गया।
शिविर में कुल 54 महिला एवं पुरुष मरीजों का इलाज किया गया।शिविर का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के वकील लोकेन्द्र सैनी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बबलू बबेरवाल प्रदेश संयोजक तथा प्रेरणा सैनी राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य तथा रामौतार सैनी, हरभजन सुबेदार प्रधान सैनी विकास महासमिति रामगढ़, शिवलाल सैनी, मुरारी दहिया, सूर्य स्वरूप शर्मा, रमेश, राम खिलारी, सागर, ब्रजमोहन आदि मौजूद रहे।
संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन मुरारी दाहिया ने बताया कि अगला शिविर दिनांक 30 मार्च रविवार को प्रातः 10:30 से 02:00 तक रहेगा। जिसमें केवल पंजीकृत मरीजों का ही उपचार किया जायेगा।






