लायंस क्लब राजगढ़ ने मनाया शहीद दिवस

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) लायंस क्लब राजगढ़ द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में महान क्रांतिकारी पण्डित भवानी सहाय शर्मा चौक पर वीर सपूत राजगुरु, सुखदेव,भगतसिंह, के छाया चित्र के आगे मशाल ज्योति जला कर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद दिवस मनाया गया इस अवसर पर लायन एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा सहित लायंस क्लब के सदस्यों के अलावा कस्बे के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।






