राजस्थान दिवस समारोह, राज्य स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर, 25 मार्च। (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित राज्य स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 27 मार्च को भरतपुर में प्रस्तावित दौरे एवं समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिला कलक्टर ने कहा कि भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में गुरूवार को अन्त्योदय कल्याण समारोह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन कि लिये सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह स्थल पर आने वाले लाभार्थियों हेतु यातायात के साधनों की समुचित उपलब्धता के साथ ही सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुये लाभार्थियों के लिये चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लाभार्थियों को पेयजल, फूड पैकेट, सुलभ शौचालय के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। समरोह के दौरान पुलिस परेड ग्राउण्ड में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, दिव्यांगों की मदद के लिये स्काउटकर्मी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को समारोह के दौरान लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निगम आयुक्त को समारोह स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन, प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स, नेट कनेक्शन सहित आदि व्यवस्थाओं के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, एसीईओ जिला परिषद विनय मित्र, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, सीएमएचओ गौरव कपूर सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






