राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

जिला सचिवालय सभागार में हुआ जिला स्तरीय आयोजन

Mar 26, 2025 - 21:49
 0
राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन जिला सचिवालय के सभागार में किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। 

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण- 
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा के सभागार में किया गया। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया। साथ ही, पॉली हाउस, सौर पंप, कृषि उपकरण, प्याज भंडारण, मधुमक्खी पालन इत्यादि हेतु 12 योजनाएं, बैल से खेती प्रोत्साहित करने हेतु योजना, किसान सम्मान निधि की राशि में 1000 रुपए की वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी, पशुधन स्वास्थ्य हेतु नि: शुल्क औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 तथा मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा निर्देश भी जारी किए।

जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ -
 वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 35 किसानों को वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए प्रति कृषक 50 हजार, 147 कृषकों को तारबंदी योजना के लिए प्रति कृषक 40 हजार, खेत तलाई के लिए 32 किसानों को एक लाख बीस हजार, कृषि यंत्रों के लिए 49 किसानों को 18 हजार से एक लाख की राशि, जैविक गोवर्धन योजना के लिए 141 किसानों को 10 हजार प्रति कृषक की राशि का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों को किया गया। 
कार्यक्रम में जिला कलक्टर किशोर कुमार,  अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, नगर परिषद आयुक्त  मुकेश शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र बसवाल, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक हवा सिंह जाट, कोऑपरेटिव विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।

गुरुवार को गरीब एवं अंत्योदय  सम्मेलन का होगा आयोजन - राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे से किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................