मातौर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस समारोह आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मातौर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने की, जबकि सहकारिता विभाग के ब्लॉक निरीक्षक नवलसिंह के निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मातौर सरपंच महेन्द्र सिंह, नेगली सरपंच चर्मेन्द्र, सौरखा सरपंच सरजीत, TA कमल कान्त (सहकारी समितियाँ, खैरथल), समिति व्यवस्थापक सहित अन्य गणमान्य अतिथि व समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कमल कान्त ने किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं से जुड़ाव, जैविक कृषि को बढ़ावा, कृषि कार्य हेतु ड्रोन प्रशिक्षण, अन्न भंडारण आदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने किसानों को सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सहकारी संस्थाओं में सदस्यता वृद्धि और "सहकार से समृद्धि" के संकल्प को साकार करने के लिए प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने सहकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया, जिससे अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों और अधिकारियों ने सक्रिय योगदान दिया। अंत में समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।






