डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर निकली रैली

अलवर (रितीक शर्मा) टहला तहसील के गोलाकाबास में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूम धाम से मनाई । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई इसके बाद क्षेत्र में रैली निकाली गई। सोमवार सुबह 8 बजे गोलाकाबास के मुख्य मार्गों रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में बाबा साहब के संदेशों वाली तख्तियां और झंडे लेकर उनके आदर्शों को याद किया। रैली के दौरान ‘जय भीम’, ‘संविधान निर्माता अमर रहें’ जैसे नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षकों,छात्रों और आम नागरिकों ने भाग लिया। रैली का समापन रामनगर भानगढ़ पर एक सभा के साथ हुआ,जहाँ वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला।
समारोह में मुख्य वक्ताओं ने कहा अंबेडकर का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भारत को एक मजबूत संविधान दिया और सामाजिक समरसता की नींव रखी। इस अवसर पर सभी समाज के लोगों का सहयोग रहा। जिसमें पंचायत समिति सदस्य हंसराज कोली,शशिपाल बैरवा, रतन लाल बैरवा, कालूराम कोली, विशाल राजोरा, दीपक बैरवा,भोला धोबी, गिर्राज शर्मा, रूपेश गोयल, कप्तान गुर्जर, मिथलेश साहू, सीताराम मीना,रोहिताश योगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।






