भूपखेड़ा में मेला, भण्डारा व कुश्ती दंगल 13 व कबड्डी प्रतियोगिता 12 को

बहरोड़ (मयंक जोशीला) भूपखेड़ा गांव में मेला कमेटी और ग्रामीणों की ओर से जोहड़ वाले बाबा हनुमान जी का मेला, भण्डारा व कुश्ती दंगल 13 मई मंगलवार को आयोजित किया जायेगा। कबड्डी प्रतियोगिता 12 मई सोमवार को आयोजित की जायेगी। कुश्ती दंगल कामड़ा 21000 रूपये रहेगा। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 11000 रूपये होगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव, विधायक डा. जसवन्त यादव, प्रधान सरोज यादव, युवा उद्योगपति जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू होंगे। रात्रि में मुकेश फोजी एण्ड पार्टी द्वारा रागनी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।






