श्री राम रघुनाथ जी मंदिर करनिकोट में हुआ भंडारा, ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर खाया दाल बाटी चूरमा

सोडावास (मयंक जोशीला) सोडावास के समीप करनीकोट गांव में गुरुवार को ग्रामीणों के तत्वावधान में राम रघुनाथ जी मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ। गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर भारद्वाज सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी ने कहा इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आपस में प्रेम भाव व भाईचारा बढ़ता है। ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर प्रसादी पाई। कार्यक्रम में हरिशंकर भारद्वाज, सुरेश यादव थानेदार भुनगडा अहीर, कमलेश शर्मा,सुशील शर्मा,हरिओम शर्मा, कैलाश शर्मा सरपंच करनीकोट, अभय सिंह यादव प्रिंसिपल, नवीन गुप्ता प्रिंसिपल, अवधेश भारद्वाज, हीरा जांगिड़, जय प्रकाश जांगिड़, भविष्य सोनी, उज्जवल भारद्वाज, सुभाष यादव चालक, अनिल शर्मा सोडावास, बृजमोहन शर्मा चिरूनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।






