भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन से गिरी महिला की मौत, शिनाख्तगी के लिए मोरचारी में रखवाया

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ो़ज के पास भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अधेड महिला की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई । घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तथा रामगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया।
रामगढ़ थाने के एएसआई समुन्द्र सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर मृतक महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने बताया कि महिला अचानक से ट्रेन में से ट्रैक पर गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि महिला दिमाग से मंदबुद्धि थी संभवतः दरवाजे के पास जाकर बैठे हुए नींद की झपकी आने से ट्रेन से नीचे गिर गई जिससे कट गई । पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।






