ग्रामीणों के तत्वावधान में भंडारे का हुआ आयोजन

सोडावास (मयंक जोशीला) कैरो वाले महादेव मंदिर चतरपुरा धाम पर संत दीपाई नाथ महाराज की 9 दिवसीय तपस्या के उपलक्ष में ग्रामीणों के तत्वावधान में शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया। विश्व शांति के लिए नौ तपा तपस्या 7 मई बुधवार से 15 मई गुरुवार को तपस्या सम्पूर्ण को लेकर ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी बाबा बालक नाथ नामचपुर मोरुंड रहे। योगी बालक नाथ महाराज ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से आपस में मेल झोल भाई चारा बढ़ता है। भंडारे के साथ-साथ बाबा के गायक कलाकार नरदेव बेनीवाल ने देश प्रेम प्रेम के भजन सुनाये।






