आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर द्वारा मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ़ (कालीपहाडी)मे आदिवासी मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर द्वारा 20 नवंबर रविवार को आयोजित किया । आदिवासी सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष लल्लूराम खुर्द ने बताया कि आदिवासी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आदिवासी मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 20 नवंबर 2022 को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित छात्रावास भूमि थाना राजाजी पेट्रोल पंप के सामने मेगा हाईवे के पास कालीपहाड़ी राजगढ़ में किया गया ।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में अलवर जिले में निवास करने वाले या अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2021 -22 मे कक्षा 10 व 12 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 80% तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए उनका सम्मान किया गया हैं। वही कैलाश(भाबला) मीणा दुब्बी द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। और सभी विधार्थियो को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना रहे तथा अन्य अतिथियों में राजगढ़ एसडीएम ओम प्रकाश मीणा , राजगढ़ तहसीलदार जुगिता मीणा , राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य लोकेश मीणा, रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगीलाल मीणा , अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना , पंचायत समिति सदस्य भाजपा सुनीता मीणा , मनोहर लाल मीणा निर्देशक उर्जा मंत्रालय भारत सरकार, पूर्व प्रधान कमिश्नर वी पी मीणा ,रामगोपाल मीणा पीडब्ल्यूडी, खण्ड विकास अधिकारी निम्बाहेडा सुनील मीणा , बीएल बड़ला , शिवराम मीणा पीडब्ल्यूडी, सीबीईओ राजगढ़ रामेश्वर दयाल मीणा , सुखराम मीणा बीएसएनएल खुर्द, बनवारीलाल मुख्य प्रबंधक एसबीआई ,भगवान सहाय बीकानेर प्रदेश प्रदेश महामंत्री अंबेडकर, पंचायत समिति सदस्य एनएल वर्मा, दुली चंद मीणा वरिष्ठ आरएएस, सरपंच सरोज मीणा पाटन , थाना राजाजी सरपंच राजू वकील व धर्मराज मीणा इटोली सरपंच सहित मीणा समाज व अन्य समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे , संस्थान के द्वारा सभी अतिथियो का पुष्प माला व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया गया।क्षेत्रीय सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे , वही आरएएस दुलीचंद मीणा ने नुक्ता प्रथा बन्द कराने पर विशेष रूप से जोर दिया व बालकों में अपने लक्ष्य के प्रति ललक रखने की बात कही , वहीं राजगढ़ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने प्रेरणा लेने की बात कही और सुनिल मीना बीडीओ सुनिल मीना ने सभी विधार्थियो को बताया कि परिस्थतियो से घबराना नही बल्कि कठिनाई का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को नही भूलना चाहिए, इस दौरान मंच का संचालन रामनिवास व्याख्याता झालाटाला के द्वारा किया गया।इस आदिवासी मीणा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम मे लगभग 400 विधार्थियो को पुष्प माला पहनाकर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया