सरकारी कार्यलय परिसर में झगडा, शातिंभंग में तीन गिरफ्तार
दोनो पक्षो के हत्या के प्रयास में वाछित

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पंचायत समिति, चिकित्सालय परिसर बुधवार को आपस में लाठी डण्ड से झगडा करते पुलिस ने तीन जनो को देर सांय शाङ्क्षत भंग में गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है की एक पक्ष के कठोल निवासी हफीज पुत्र अहमद, दूसरे पक्ष के थलचाना निवासी रहीश पुत्र हसनू,सिराजू पुत्र सहजमल को शांिंत भंग में गिरफ्तार किया गया है जिनमे से हफीज के खिलाफ तीन हत्या के प्रयास के मामलो में वाछित है इसी तरह से दूसरे पक्ष के सिराजू के हत्या के प्रयास,सरकार सम्पती तोडफोड, मुलजिम भागने के मामलो मे वाछित चलरहा है।






