रुदावल में हार्टअटैक से SHO होशियार सिंह राजपूत की मौत, 20 नवम्बर को बेटे की है शादी

Nov 12, 2020 - 21:45
 0
रुदावल में हार्टअटैक से SHO होशियार सिंह राजपूत की मौत, 20 नवम्बर को बेटे की है शादी

भरतपुर,राजस्थान  / न्यूज डेस्क 

  • उच्चैन::-  थाना प्रभारी होशियार सिंह राजपूत की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत
  • 15 दिन से परेशान था एसआई होशियार सिंह , छुट्टियों के लिए लगा रखा था एसपी ऑफिस के चक्कर
  • एसपी डॉ अमनदीप कपूर है कोरोना से पीड़ित, इसलिए एएसपी हैड क्वाटर मूल सिंह राणा पर है चार्ज
  • 20 नवम्बर को बेटे की है शादी, 16 सगाई और टीके की रस्में होनी थीं, एसपी ने फोन पर दे दी अवकाश की स्वीकृति लेकिन मूल सिंह राणा ने नही दी छुट्टियां
  • बेटे की शादी से 10 दिन पहले गुरुवार सुबह होशियार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, साथियों का कहना है कि वे बुधवार रात तक थाने में थे और ड्यूटी भी की थी।

  • एसपी ऑफिस मे पुलिस कार्मिको के सामने रो रहा था होशियार सिंह जिसकी चर्चा है पुलिस महकमे मे 
  • रात भर इस चिंता में सो नही सका होशियार सिंह, पारिवारिक कार्यक्रम के लिए छुट्टी नहीं मिलने के कारण 
  • थाने पर अपने कमरे में फूट-फूट कर रोए थे  होशियार सिंह, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया
  • उनका बीपी काफी बढ़ गया तो  उन्हें भरतपुर कर दिया रैफर। भरतपुर अस्पताल मे डाक्टरों ने  आकर दिया मृत घोषित 
  • टोंक जिले के उनियारा तहसील के निवासी थे, रोजनामचे में भी छूट्टी जाने के जिक्र
  • कार्यवाहक एसपी मूल सिंह राणा ने कहा कि  - थाना प्रभारी की कोरोना से हुई है मौत ,  शव की जांच की गई तो रिपोर्ट आई  थी कोरोना पॉजिटिव , छुट्‌टी नहीं मिलने की बात गलत 
  • क्षेत्र में गुर्जर आंदोलन के चलते छुटि्टयों पर लगाई गई थी रोक, लेकिन उन्होंने ने 14 नवंबर से 7 दिसंबर तक की छुट्‌टी मांगी थी, 
  • जिसे स्वीकार कर 10 तारीख को छु्ट्‌टी मंजूर करके 11 को इस संबंध में आदेश निकाल दिए गए थे।
लेकिन... साथियों खाना है की होशियार ने छुट्‌टी नही माइलने  को लेकर परेशानी में होने की बात कही है कार्यवाहक एसपी भले ही छुट्‌टी स्वीकार करने की बात कह रहे हों, । 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................