विधायक कांति मीणा ने सकट में किया 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़कों का लोकार्पण
सकट (राजेंद्र मीणा) ग्राम पंचायत सकट में सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी करीब 11 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित आधा दर्जन डामरीकरण सड़कों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि सकट ग्राम पंचायत में हमने किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि सकट में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाकर सीएचसी के लिए 4 करोड 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य करवाया गया। इसी प्रकार यहां शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए गए। इस दौरान विधायक एवं अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच मालती देवी सैनी ने की वही समारोह के विशिष्ट अतिथि राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौड़ व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मानसिंह मीणा रहे। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि सकट ग्राम पंचायत में मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा के द्वारा सकट कस्बे के राउमावि से जैस्या की ढाणी , पथवारी से छोटी बाड़ी ग्वालो के बास होते हुए ईंट भट्टा रोड़,सकट कस्बे में राम प्रसाद की डेयरी से थमावली, जोहड़े वाले हनुमान जी मंदिर बनीं का बास से बारा का गुर्जर बास,जैस्या की ढाणी मुख्य सड़क से नारायणपुर, सकट से मंडावरी तक बनी नवनिर्मित डामर सड़कों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन आर डी मीना, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, मनोहर लाल सैनी, पूरण मल चोला, केदार सैनी, हजारी लाल मीना, ब्रजमोहन मीना, मोती लाल गुर्जर, गिर्राज सैनी, रामनारायण ठेकेदार, शिव सहाय मीणा, दिलिप सिंह राजपूत, रामकिशोर सैनी, रामप्रसाद मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।