रामनवमी के पावन पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा
नौगावा ,अलवर
धर्मनगरी नौगावा में रामनवमी के पावन पर्व पर बैंड बाजो के साथ श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सीतारामजी मंदिर से रवाना हुई । जो नौगावा के कस्बे के मुख्य बाजारों से होती ही हनुमान जी की बगीची पहुंची। कस्बे में जगह जगह भक्तों के द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा के साथ सैकड़ो महिलाओ, पुरुषो सहित बच्चे भी बड़े जोश के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा क़स्बा गुंजायमान रहा।
मंदिर के पुजारी रामस्वरुप शर्मा ने बताया की करीब पिछले 70 सालों से श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्षय में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं जानकी माता की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभायात्रा की शुरुआत स्वर्गीय पंडित भगवानसहाय शर्मा ने की थी। शोभायात्रा में कस्बे के लोग बड़े जोश के साथ शामिल होते है। शोभायात्रा के हनुमान जी की बगीची पर पहुंचने पर भगवान श्रीराम की आरती की जाती है और प्रसाद का वितरण किया जाता है। द्वादशी पर बैंड बाजो के साथ वापिस पालकी सीताराम जी के मंदिर पहुँचती है। शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
इस दौरान सनातन धर्म कमेटी अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नवीन भारद्वाज,जयंत शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मयंक भारद्वाज, प्रहलाद सोनी, प्रीतम सिंह, मुकुट गोयल, राजेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।