रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं रुद्राभिषेक कर किया हवन यज्ञ
सकट,अलवर
सकट कस्बे के पाई का गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में शनिवार को जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने सामुहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ भगवान शिव जी का महारुद्राभिषेक कर मंदिर में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वाधान में गत नौ महीने से चल रहे संगीतमयी अखण्ड रामचरित मानस के पाठों का अब तक 271 पाठ पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य मे मंदिर में शिव महा रुद्राभिषेक एवं हवन यज्ञ का सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि महारूद्राभिषेक व हवन यज्ञ का कार्यक्रम पं मनोहर लाल शर्मा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ सम्पन्न करवाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर में विराजित हनुमान जी, राम दरबार, द्वारकाधीश व शिव परिवार की प्रतिमाओं सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती कर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रसादी वितरण किया गया। मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा बांदीकुई, सेवक उमाशंकर मेहरवाल, ऊषा देवी, जगदीश ताम्बी, सरोज ताम्बी, मुकेश झालानी, गीता देवी झालानी, भगवती देवी, शिवप्रसाद चौधरी, देवकरण चौधरी, रूप किशोर जैमन, बाबूलाल चौबे, गजानंद झाड़ूलिया, नारायण सहाय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा