AEN विद्धुत विभाग से उपप्रधान , भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व मे विद्धुत कटौती को लेकर मिले कस्बेवासी , कंट्रोल रूम के नम्बर जारी
गोविंदगढ़ ,अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में गत माह से हो रही विद्युत कटौती के चलते इस भीषण गर्मी में जल आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विधायर्थियों को अध्ययन में भी परेशानी हो रही है भीषण गर्मी में अस्पतालों में मरीजों को समुचित सेवाएं नहीं मिल पा रही है और छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को उत्पादन में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है । उपप्रधान कृष्णकांत , भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि सनातनी के नेतृत्व विद्युत कटोती के चलते इन्ही सब समस्याओं से अवगत करवाते हुए AEN विद्धुत विभाग गोविंदगढ़ देशराज मीना से मिले । साथ ही कस्बेवासियों ने रात्री के समय लगातार तार टूटने की घटनाओ पर चिंता जाहीर की ओर इस समस्या पर तत्काल कोई ठोस कदम उठाने की मांग की ।
AEN देशराज मीना ने कस्बावासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि तार टूटने की समस्या लोड के कारण आ रही है जिसे 1-2 दिन मे दुरुस्त करवाते हुए खराब विद्युत लाइनों को बदला जाएगा ओर जल्दी ही बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ भी अभियान चलया जाएगा ओर विद्धुत विभाग का कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके नंबर 9571849945 सवेरे से दोपहर 12 बजे तक ओर 9251614116 ,7014589262 दोपहर 12 बजे से सुबह तक उपलब्ध रहेंगे । जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
भाजपा युवा मोर्चा के मोहित बटवाड़ा ने बताया कि क्षेत्र कि विद्धुत समस्याओ को लेकर AEN विद्धुत विभाग से मिले थे ओर उन्होने सभी समस्याओ को गंभीरता से नोट करते हुए उनके तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया है साथ ही उनके द्वारा कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है जिससे अब क्षेत्रवासियों को बिजलीघर ओर लाइनमेन के फोन नहीं उठाने की समस्या नहीं होगी ।