राजस्थान मुस्लिम यूथ द्वारा आयोजित 36वे रक्तदान शिविर में कुल 351 यूनिट हुआ रक्त संग्रहण

शहर काजी मुफ़्ती मोहम्मद अशरफ जिलानी अजहरी एवं हाजी शिहाब चित्तूर बने मुख्य अतिथि
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
राजस्थान मुस्लिम यूथ भीलवाड़ा की तरफ से 36वा रक्तदान शिविर शहर के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद कम्युनिटी हॉल शास्त्रीनगर एवं मोहम्मद ताहिर इस्लामिया मदरसा सांगानेर में आयोजित हुआ ,
शिविर में काजी ए शहर भीलवाड़ा हजरत मोहम्मद अशरफ जिलानी अजहरी एवं केरल से मक्का पैदल जाने वाले हाजी शिहाब चित्तूर एवं जयपुर से समाजसेवी यूनुस चौपदार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की, शिविर में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके तहत सांगानेर एवं शास्त्री नगर को मिलाकर कुल 351 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ।
इरफान अंसारी ने बताया इस मौके पर राजस्थान मुस्लिम युथ के संस्थापक अब्दुल गफ्फार मुल्तानी, कैंप प्रभारी इकबाल मंसूरी पुर , रशिद अहमद ,राशिद पठान,जाकिर पेंटर,शादाब अंसारी,साजिद अंसारी,मजिद अंसारी आदि शामिल रहे ।






