नारायणपुर में विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित श्री मुरली मनोहर चतुर्भुज महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली के साथ ही सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे 22 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ बुधवार को हुआ। यहां आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि भंडारा शुरू होने से पूर्व यज्ञाचार्य पं रामबाबू शर्मा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न कराया गया । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ वेदी में पूर्णाहुति डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली में सुख समृद्धि की कामना की।
वही कथा वाचक संत साईं राम महाराज ने श्रीमद भागवत कथा की महिमा का गुणगान किया और उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। महाराज ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। इधर श्री नारायण भागवत कुंज आश्रम में श्रद्धालुओं ने यति दामोदर दास महाराज की 16 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आश्रम में बनी यति महाराज की समाधि के समक्ष पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगा कर मत्था टेक मन्नत मांगी। यज्ञ कमेटी की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन कैलाश चंद मीणा गुरुजी ने किया।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट