मंदिर जीर्णोद्धार व मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा करवाई, निकाली कलशयात्रा
अलवर::/ राजस्थान
गढ़ीसवाई- राम कस्बे मे वृद्धाश्रम के पास बने शिव मदिर पर ग्राम वासियो के आर्थिक सहयोग से मिलकर जीर्णोद्धार करवाया गया तथा मंदिर परीसर के चारो और चार दीवारी करवा कर मिट्टी का भरत करवाया गया। तथा मंदिर के सामने बने प्राचीन कुंए को भी मरम्मत करवा कर अच्छी हालत मे बनाया गया है।तथा कुछ समय पहले से गणेशजी तथा नंदी की मूर्ति खण्डित चल रही थी उनको भी ग्रामीणो के सहयोग से नई मूर्ति मंगवा कर आचार्य सचिन शास्त्री खेड़ा मंगल सिंह के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। इससे पहले एक सो एक महिलाओं के सिर पर मंगल कलश रख कर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए मूर्तियो की नगर परीक्रमा करवाई गई। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई। मंदिर समिति के मुख्य कार्यकर्ता रामराज मीना ने बताया कि चार दिवारी निर्माण परबैणी निवासी भामाशाह रामनिवास मीना व ओमप्रकाश मीना के आर्थिक सहयोग से करवाया गया है तथा मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा व अन्य कार्य गढ़ीसवाईराम वासियो के जन सहयोग से किया गया है। मूर्ति प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बावड़ी हनुमान मंदिर के महंत सेवादास महाराज,पूर्व सरपंच प्रहलाद मीना,मुरारी जैमन, नागपाल शर्मा,बजरंग जांगिड़, मानसिंह चौहान,विजयसिंह, महेश खण्ड़ेलवाल,नवल राठौड, रामराज मीना,राधेश्याम धाबाई, रामकिशन जांगिड़,मुरारी शर्मा, बजरंग शर्मा,प्रमोद जैन सहित काफी संख्या मे महिला पुरूष मौजूद थे।