गोविंदगढ़ - साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार: 10 मोबाइल 18 सिम एक मोटरसाइकिल जप्त
गोविन्दगढ़ ,अलवर
पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशन में ऑनलाईन ठगी करने वाले (साईबर अपराध) के विरूद्द चलाये गये ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान में दबिश देकर 2 आरोपी गिरफ्तार किए जिनसे साईबर फ्रॉड में प्रयुक्त उपकरण व 10 मोबाईल, 18 सिमकार्ड, 6500 रुपए, 1 मोटरसाईकिल, एक टाइटन की घड़ी जप्त किये गये है ।
मुकेश कुमार उ.नि थानाधिकारी ने बताया की पुलिस टीम ने आनलाईन ठगी, सैक्सटार्शन, आलेक्स, पैन पैन्सिल आदि फ्रॉड के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत लोगों के खाते में रूपये क्रेडिट होने के फर्जी टैक्स्ट मैसेज करके तथा विभिन्न लोगों को वीडियों कॉल सैक्सटोर्सन के माध्यम से झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी वकील पुत्र अय्यूब खान जाति मेव उम्र 27 साल निवासी खानपुर थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात (हरियाणा) , वाहिद पुत्र कमाल खा जाति मेव उम्र 20 साल निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ अलवर को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।