राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक हुई संपन्न

Jul 29, 2024 - 19:30
 0
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक हुई संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी )   राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, 2019 एवं 2022 की जिला स्तरीय छानबीन समिति बैठक का आयोजन जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सचिवालय सभागार, खैरथल-तिजारा में किया गया।  महाप्रबंधक जि.उ.एवं.वा.केन्द्र, भिवाड़ी (सदस्य सचिव) द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 के 02, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के 04 एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2022 के 09 प्रकरण सहित कुल 15 इकाईयों के प्रकरण विद्युत कर छूट, निवेश एवं रोजगार सजृन अनुदान एवं ब्याज अनुदान हेतु समिति के समक्ष विचारार्थ एवं निर्णयार्थ प्रस्तुत किए गए। 

जिला स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा 14 इकाईयों के प्रकरण अनुमोदित, 01 इकाईयों के प्रकरण एसएलएससी अग्रेषित करने का निर्णय लिया गया। अनुमोदित प्रकरणों में उद्यमियों को विद्युत कर में 100 प्रतिशत छूट, निवेश अनुदान में 75 प्रतिशत अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान में 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ आगामी 07 वर्ष तक लाभ योजनानुसार देय होगा। अनुमोदित किए गए प्रकरणों में 96.12 करोड़ का निवेश किया गया है। जिसमें 511 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जा रहा है। जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक में ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट/इंजीनियरिंग सेक्टर, ई.वी. पार्टस, पैकेजिंग इकाईयां, काॅपर एवं एल्यूमीनियम वायर, टेक्सटाईल आदि विनिर्माण करने वाली इकाईयों को लाभ दिया गया। 

जिला कलक्टर महोदया द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन येाजनाओं के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु प्रतिमाह जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक आयोजित कराने एवं आवश्यकता होने पर इकाईयो के मौका निरीक्षण कराने के निर्देश प्रदान किए गए तथा योजनाओं का उद्योगों/कम्पनियों को समय पर लाभ प्रदान कराने हेतु समूचित प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये। बैठक में सीटीओ वाणिज्य कर विभाग भिवाड़ी नीतू सिंह, अधिक्षण अभियंता जयपुर वि.वि.लि. भिवाडी मनोज गंगावत, आरएम रीको यूनिट-ाा भिवाड़ी, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार बंसल, प्रसन्ना कुमार सिंह, राजस्थान वित्त निगम भिवाड़ी ,एवं उप आयुक्त एवं महाप्रबंधक जि.उ.एवं.वा.केन्द्र, भिवाड़ी एस.एस.खोरिया  उपस्थित रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................