शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में सोमवार को छात्र संगठन एसएफआई ने तहसील कमिटी के नेतृत्व में आजादी रैली का आयोजन किया गया । तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल ने बताया की रैली महाविद्यालय भवन से शुरू होकर उदयपुरवाटी बाजार के मुख्य मार्ग से होती हुई उपखंड कार्यालय तक गई l वहा पर छात्र नेताओं ने नारेबाजी के साथ संबोधित किया l
गुढा तहसील अध्यक्ष विकास जेदिया ने भी संबोधित किया l और तहसील अध्यक्ष जड़िया ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं शैक्षणिक पद रिक्त पड़े हैं l महाविद्यालय को खुले हुए 4 साल हो गए और अभी तक केवल चार टीचर हैं जो भी संविदा पर है ऐसे में विद्यार्थी शिक्षा के लिए क्या उम्मीद कर सकता है।
इस दौरान मौजूद रहे प्रदेश छात्रसंयोजक बब्लेश वर्मा ,नीमकाथाना जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ,जिला सचिव विक्रम यादव ,उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष कैलाश सुईवाल,जितेंद्र यादव ,किरण सैनी ,साधना सिंगल ,सपना कल्याण ,मीनासैनी ,शिव वर्मा ,मीनू सैनी ,समीर अली ,शाहरुख ,अर्चना जांगिड़ ,चिंटू जांगिड़ ,मिंटू जांगिड़ ,रवीना ,सुनील गुर्जर, नीतू सैनी ,वंदना ,राकेश यादव ,भरत कुमावत ,अंकित कुमार ,रचना सैनी, पुजा सैनी, मोनू ,कोमल सैनी, अनामिका, अनु सैनी, उजाला स्वामी, छात्र नेत्री पिंकी सैनी, अनीता राठी, अनीशा असवाल , सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे