बालोतरा पुलिस की मेगा हाइवे पर संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
19 टन चोरी का कोयला व प्रयुक्त 2 लोडर कीमतन 40 लाख जब्त, दो होटल संचालक गिरधारी राम व उमाराम गिरफ्तार
बाड़मेर कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि मेगा हाइवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावित कानूनी कार्यवाही दिए गए दिशा निर्देशानुसार धर्मेंद्र कुमार यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मती नीरज शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना के सुपरविजन में सुरेश सारण उनि थानाधिकारी सिणधरी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए करीबन 19 टन चोरी का कोयला व दो प्रयुक्त लोडर की किमत 40 लाख बरामद कर दों होटल संचालक गिरधारीराम व उमाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है
पुलिस कार्यवाही मेगा हाइवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुखबिर मामुर सुचना पर सुरेश सारण उनि थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम व डीएसटी बालोतरा द्वारा सरहद सड़ा में दबिश देकर होटल ढाबों पर दो जगह दबिश देकर कुल 19 टन चोरी का कोयला बरामद कर होटल/ ढाबा संचालकों गिरधारी राम पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी गोदारों की बेरी आंसुओं की ढाणी पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी, जिला बाडमेर व उमाराम पुत्र अनाराम जाति जाट उम्र 44 वर्ष निवासी नेहरो की ढाणी पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है अवैध चोरी के कोयला कारोबार में प्रयुक्त दो लोडर बरामद किये जाकर इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सिणधरी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर चोरी के कोयला की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रहीं हैं
- बरकत खां