विद्यार्थियों को वित्तीय जानकारी दी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा मकराना और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सयुक्त तत्वाधान मे शहर की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर एक व महात्मा गांधी राजकीय अंग्रजी माध्यम स्कूल राजौरा बास में विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता समन्वयक बिरमाराम नैन द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं यथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम कार्ड लेन देन पर दुघर्टना बीमा योजना, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर, बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी अनजान से साझा नही करना, डिजिटल लेन देन करना, मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग की जानकारी, मिस कॉल अलर्ट सुविधा, व्हाट्स ऐप पर बैकिंग सर्विस, साइबर सुरक्षा उपाय, साइबर अपराध की रिर्पोट दर्ज हेतु मोबाईल नंबर 1930 व 155260 और साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज़ करना आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया। शाखा प्रबंधक अविनाश बैरवा, सहायक प्रबंधक प्रिया मीणा द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण जमा योजनाओं यथा मुद्रा ऋण, एसएमई, कार, आवास, मॉर्टगेज, पर्सनल, एसबीआई लाइफ पॉलिसी पाई आदि की जानकारी के साथ ऋण का सदुपयोग कर समय पर पुनर्भुगतान से होने वाले ब्याज लाभ और सिबिल सम्बन्धी जानकारी दी गई। शिविर में बैंक स्टाफ हरिश शर्मा, आरती कंवर, रामचंद्र गोलाडा, सुरेश शर्मा, भवानी शंकर द्वारा सहभागिता की गई।