घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर कार्रवाई:10 फर्मों से 34 सिलेंडर जब्त,बंद हुए दुकान और होटल
डीग ,अलवर
डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र मे रसद विभाग की टीम ने दुकानों और होटलों का निरीक्षण किया । जिसके बाद होटल संचालकों और दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया। ओर वह अपने होटल और दुकानों को बंद करके चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र मे रसद विभाग ने घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान रसद विभाग की टीम ने दुकानों और होटलों को चेक किया। रसद विभाग के अधिकारियों ने 34 सिलेंडर जब्त किए। रसद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अग्रवाल फ्लोर मिल से 8 सिलेंडर, दीया ई-मित्र से 4 सिलेंडर, कैलाशचंद प्रोविजन स्टोर 4 सिलेंडर, कोसी रोड स्थित मेवात ढाबा से 4 सिलेंडर, कंचन होटल से 1 सिलेंडर, चांद रेस्त्रां से 4 सिलेंडर, जॉन फास्ट फूड से 3 सिलेंडर, जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम से 4 सिलेंडर, मांझ फूड अड्डा से 1 सिलेंडर, चांद होटल से 1 सिलेंडर जब्त किया गया।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के आदेश पर चलाया जा रहा है। कामां कस्बे में अवैध रिफिलिंग करने, घरेलू सिलेंडरों का व्यापार में उपयोग करने वालों के खिलाफ रोकथाम की जा रही है। रसद विभाग की टीम ने 10 फर्मों पर कार्रवाई की इस दौरान रसद विभाग की टीम ने 34 सिलेंडर जब्त किए।