राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा वैर में बैठक का आयोजन

भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा वैर की बैठक का आयोजन उपशाखा अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा एवं मुख्य अतिथि हरि शंकर शर्मा जिला अध्यक्ष मानसिंह शेरगढ़ पालक एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार जैन के सानिध्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर मेंआयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए मंत्री उमाशंकर राय ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी बैठक एजेंडा के संबंध में ध्यान आकर्षित कर बैठक के निम्न बिंदुओं के संबंध में विचार विमर्श किए गए
- 1. संकुल संरचना निर्माण एवं सदस्य संख्या वृद्धि हेतु कार्य योजना का निर्माण किया गया जिसमें संकुल संरचना में संयोजक एवं सदस्य की भूमिका एवं संगठन को गति देने के संबंध में चर्चा की गई।
- 2. सामाजिक समरसता का कार्यक्रम के अंतर्गत महापुरुषों का सम्मान सामाजिक समरसता से संबंधित कार्यक्रम करने आदि के संबंध में चर्चा की गई
- 3. नव संवत कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली चंदन टीका लगाकर एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान करना तथा ऊर्जा एवं जोश के साथ नव संवत्सर कार्यक्रम आयोजन की कार्य योजना का निर्माण करने पर चर्चाकी गई
- 4. हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत उप शाखा के विद्यालय को गोद लेकर भौतिक, नैतिकता एवं संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण ,प्रेरक प्रसंग तथा प्लास्टिक मुक्त कार्य, वृक्षारोपण आदि कार्य करने एवं बेहतर प्रयास से उक्त कार्य पूर्ण करने की योजना निर्माण की गई
जिला स्तरीय बैठक को उप शाखा वैर में कराने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उक्त बैठक में निम्नलिखित सदस्य गण उपस्थित रहे हरिशंकर शर्मा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह शेरगढ़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र जैन पालक सत्य प्रकाश शर्मा अध्यक्ष उपशाखा वैर हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय मंत्री उप शाखा भुसावर राकेश कुमार मीणा विनोद कुमार धाकड़ फूल सिंह बिजारणिया सीता चौधरी राम सिंह गुर्जर जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल मनमोहन शर्मा मुरारी लाल शर्मा उपसभा अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी मुकुट बिहारी शर्मा शैलजा शर्मा महिला मंत्री विजय सिंह गुर्जर कोषाध्यक्ष कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर राय व हेमेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय मंत्री भुसावर के द्वारा किया गया






