मिनी सचिवालय की लिफ्ट खराब, आधा घंटे तक फंसे रहे कानूनगो,लिफ्ट के बटन से नहीं खुला गेट, मोबाइल भी नहीं कर पाया काम
अलवर ,राजस्थान
मिनी सचिवालय में सोमवार करीब 12 बजे कानूनगो सुरेंद्र इंदौरिया दूसरे तल पर गए। काम पूरा कर ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से लौट रहे थे। पहले तल तक लिफ्ट सही चल रही थी, लेकिन जैसे ही ग्राउंड फ्लोर पर आए तो फंस गई। उन्होंने लिफ्ट के अंदर के बटन दबाने शुरू किए, लेकिन लिफ्ट का गेट नहीं खुल रहा था। उन्होंने एलआर कार्यालय के कार्मिकों को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट में नेटवर्क नहीं आने के कारण कॉल लगी नहीं। आखिर में ग्राउंड फ्लोर पर ही उन्होंने लिफ्ट पर अंदर से हाथ मारना शुरू किया। पास ही स्थित पूछताछ केंद्र के कार्मिक को लगा कि कोई व्यक्ति लिफ्ट में फंसा है। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो तकनीकी टीम के लोग आए। पहले तो चाबी से खोलने का प्रयास किए लेकिन नहीं खुल पाई। उसके बाद कंट्रोल रूम से ही लिफ्ट को खोलने के प्रयास किए। काफी प्रयास के बाद लिफ्ट बेसमेंट में जाकर खुली। तब लिफ्ट से बाहर आए इंदौरिया ने राहत की सांस ली।