बिजली विभाग की अनदेखी: झूलते हुए तारों से हादसे होने की आशंका
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हदसा हो सकता है। कई जगह बिजली के तार धरती से कुछ ही ऊपर दिखाई देते हैं जिससे किसी भी प्रकार के हादसे की आशंका बनी हुई है । बिजली लाइन लंबे समय से सडक से 5 -7फीट की ऊंचाई पर है जहाँ से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे गुजरते है । ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक, आदि साधनों का आना जाना लगा रहता है ।बन्दरो का भी बिजली के तारों पर उछलना कूदना लगा रहता है। जिन्हें ठीक कराने के लिए मौहल्ले के लोग महीनों से लगे हुए हैं। अब ये बिजली के तार और नीचे लटक गये है। बिजली तारों से नन्हे मुन्ने बच्चों की जान का भी खतरा भी हो सकता है।मौहल्ले वालों का कहना है कि हम लोगों ने बिजली बालों को फोन किया तो बोला की जल्द ठीक करा देंगे। बिजली विभाग बालों ने अभीतक तार ठीक नही कराए गए हैं।