साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही: 27 ठग गिरफ्तार
24 मोबाइल, 49 फर्जी सिम समेत 17 ATM कार्ड और बोलेरो गाड़ी जब्त
डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 नाबालिग साइबर ठगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 24 मोबाइल, 49 फर्जी सिम, 17 ATM कार्ड और बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ASP महेश मीणा ने बताया- डीग जिले के सभी थाना अधिकारी, साइबर टीम, DST टीम ने मिलकर कामां के गड़जान, विलग, हजारीबास में साइबर ठगों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। तीनों गांव से 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 8 नाबालिग को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की तलाशी लेने पर 24 मोबाइल, 49 फर्जी सिम, 17 ATM कार्ड सहित एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। सभी आरोपी सेक्सटॉरशन के जरिए साइबर ठगी करते हैं। ठगी की रकम को साइबर ठग नकली कागजों द्वारा खुलवाए गए बैंक अकाउंट में डलवाते हैं। जिसके बाद उन पैसों में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से निकाल लेते हैं। साइबर ठग अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिमों से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं और उन्हीं के जरिए ठगी करते हैं।