पृथ्वीराज चौहान सप्ताह पर्यंत जयंती समारोह:- तारागढ़ और पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सुबह 6.15 बजे झंडाहोरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आज
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
पृथ्वीराज चौहान सप्ताह पर्यंत जयंती समारोह के अंतर्गत कल सुबह पृथ्वीराज चौहान स्मारक और तारागढ़ में साध्वी अनादि सरस्वती के सानिध्य में रविवार सुबह 6.15 बजे झंडाहोरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा ।
तारागढ़ पर यह पहला अवसर होगा जब पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर उनके झंडे तारागढ़ के द्वार पर लहराएंगे और वहां पर संघ की ओर से पृथ्वीराज चौहान जयंती के रूप में मनाएंगे ।
अजयमेरु सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान तपस्वी अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए जानकारी दी । तदपश्चात आज प्रात : वैशाली नगर, पंचशील मुख्य मार्ग में राहगीरों, मजदूरों और फेरीवालों को ठंडा जल और चाय पिलाकर मत चूके चौहान पुस्तक वितरित की गई और पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के संबंध में पत्रक भी बांटे गए ।
कार्यक्रम में राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी, रावत महासभा के डॉ शैतानसिंह रावत, योगाचार्य आर एन शर्मा, सिंधु सत्कार समिति से गिरीश आसनानी, राजेश आनन्द, कार्यक्रम संयोजक तरुण वर्मा, सामाजिक चिंतक देवेंद्र दीक्षित, सीनियर एडवोकेट भगवान सिंह चौहान , संदीप धाबाई, एडवोकेट अजीत भटनागर, सुमनेश माथुर, पर्यावरण प्रेमी हरिराम कोडनानी, रामसिंह उदावत , मोहनलाल कुमावत, महावीर कुमावत, विजय कुमार शर्मा, बृजेश गौड, इंदर सिंह पवार, देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ ललिता शर्मा, मंजुला व्यास, गायत्री शर्मा, सुशीला उदावत, डॉ रामनिवास शर्मा, भुवनेश्वर मिश्रा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।