श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आयोजन,स्वच्छता वआशुभाषण का भी हुआ कार्यक्रम

Dec 26, 2024 - 17:27
 0
श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आयोजन,स्वच्छता वआशुभाषण का भी हुआ कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
 कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पी जी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान व आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल की अध्यक्षता में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिन्होंने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया।
एनएसएस गीत की धुन व सरस्वती वंदना के साथ आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
स्वयंसेविकाओं की दोनों इकाइयों के द्वारा अलग अलग ग्रुप में महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्य किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर मेरीकॉम ग्रुप, द्वितीय स्थान पर सयुंक्त रूप में अमृता देवी विश्नोई व सावित्री बाई फुले तथा तृतीय स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप रहे।
वहीं आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सावित्री बाई फुले ग्रुप से आशा ढाका, द्वितीय स्थान पर अमृता देवी विश्नोई ग्रुप से तनीषा मीणा व तृतीय स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप से रेखा सैनी रही।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशनकर्ता व प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व कार्यक्रम समन्वयक सुशील बिजारणियां द्वारा अव्वल प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी स्वयंसेविकाओ को हमेशा ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए क्योंकि किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से ही होती है और उसे एक मिसाल कायम करने का रूप दिया जाता है। दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था सरोजिनी नायडू ग्रुप द्वारा की गई।
शिविर के तीसरे दिन एनएसएस की स्वयंसेविकाओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, सुरेश खारड़िया, प्रकाश चन्द, गजेंद्र सैनी, सुमन सैनी, कविता सैनी, ललिता सैनी आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................