न्यायालय पोस्को कोर्ट में स्थापित बाबू के घर में उसके चाचा के लड़के ने की चोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलवर ,राजस्थान
अलवर के न्यायालय में बाबू के घर में चोरी करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार है। कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने बताया दिनांक 1जनवरी 2025 को थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। परिवादी हेमंत शर्मा निवासी खटीक पआड़ी मोहल्ला अशोक टॉकीज के पास अलवर का रहने वाला है जो अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर रिश्तेदारी में गए हुए थे। पीछे से सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया। आरोपी ने बाबू के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निशांत पुत्र गोपाल शर्मा निवासी खटीक पआडी का रहने वाला ही है। जिसने अपने चाचा के लड़के के घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को खटीक मोहल्ले से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता