भ्रष्ट ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारीयों का भ्रष्टाचार का खेल: गड्डों में तब्दील हुई सड़क गिरा वाहन बाल बाल बचा चालक
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले में भूमिगत सीवर लाइन आमजन लोगों के लिए घातक बनती या भ्रष्ट अधिकारियों कि मिली भगत से भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया सड़क निर्माण कार्य ऐसे निर्माण निर्धारित साल भी नहीं चल पाते का नजारा सामने आने लगा है। ऐसे में कौनसी क्षतिग्रस्त सड़क हादसे को न्योता दे दे ।
अलवर जिला वासियों जरा सम्भल के यह अलवर जिले के भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों का घटिया निर्माण का सामना आमजन को हादसे का शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है जिन अधिकारियों द्वारा होनहार ठेकेदारों के द्वारा कराए गए काबिलियत विकास निर्माण कार्यों कि पोल सामने आ रही है।
मीडिया कर्मियों द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर रोज रोज उठाये जा रहे मुद्दे प्रकाशित खबरों से जिम्मेदार प्रशासनिक भ्रष्ट अधिकारीयों कि सेहत पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। जिससे आमजन लोग आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं ।हाल ही घटना रामगढ दिल्ली रोड पर पर स्थित जे एस फोरव्हील एजेंसी के सामने सड़क का नजारा है जिस सड़क निर्माण कार्य को अधिक समय नहीं हुआ की जहां सड़क गड्डे में तब्दील हो कर जमीन धंस गई जिसमें द्रक धंस गया। जिसका चालक भी बाल बाल बचा। नागरिकों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व जांच कर जिम्मेदार अधिकारीयों से ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।