87 किलो कुश्ती ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्राप्त किया सिल्वर मेडल,क्षेत्र में छाई खुशी की लहर
खैरथल-तिजारा (मुकेश कुमार)
खैरथल तिजारा जिले के राजधोकी गांव में जन्मे अंशुल यादव उर्फ सनी पहलवान ने 87 किलो कुश्ती ऑल इंडिया चैंपियनशिप में प्राप्त किया सिल्वर मेडल, क्षेत्र में छाई खुशी की लहर।
खैरथल तिजारा के राजधोकी गांव के निवासी अंशुल यादव उर्फ सनी पहलवान सुपुत्र अशोक यादव ने 87 किलो कुश्ती ऑल इंडिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है, यह प्रतियोगिता गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप को क्वालीफाई करने के बाद खेलो इंडिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया के प्रतिभागी क्वालीफाई करेंगे। विजेता सनी पहलवान ने ऑनलाइन इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता और परिजनों के सहयोग से ही वह इस कारनामे को अंजाम दे पाए हैं, उनका निरंतर अभ्यास उन्हें यह प्रेरणा देता रहा है और वह अपने कोच और अपने माता-पिता को इसका श्रेय देते हैं। इस अवसर पर सुधीर यादव, मूलचंद जी यादव, सूरजभान, राजेश कुमार रिटायर्ड अध्यापक, हंसराज जी, मूलचंद फौजी, जितेंद्र यादव, संतरा देवी, शर्मिला यादव, हर्षिता यादव, आकृति, सुमन एवं गांव के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।