राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा में मिड टर्म टेस्ट हेतु अंतिम अवसर
अलवर जिले की राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा के बी.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के मिड टर्म परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर दिनांक 18 जनवरी को दिया जा रहा है | प्राचार्य डॉ रवि कुमार विजय ने बताया कि राजऋषि भृतर्हरी मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के निर्देशानुसार प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के मिड टर्म परीक्षा के प्राप्तांक विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय अंकतालिका में जुड़ेंगे | बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए मल्टी डिस्प्लनरी कोर्स की मिड टर्म परीक्षा दिनांक 17 जनवरी को आयोजित की जायेगी | मिड टर्म परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी विश्वविद्यालय परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे |
निर्धारित तिथि को मिड टर्म परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार रहेंगे | यह सूचना महाविद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा करने के साथ साथ प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर की जा चुकी है | परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को महाविद्यालय पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
- अनिल गुप्ता