अलवर सांसद खेल उत्सव के दूसरा दौर का उद्घाटन 18 जनवरी को करेंगे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक सुखवंत सिंह
अलावडा (अलवर) युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और स्वस्थ भारत का सपना साकार करने के लिए अलवर सांसद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में 26 दिसंबर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अलवर सांसद खेल उत्सव (ASKU)कार्यक्रम आयोजित कर प्रथम दौर में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का कराया गया।
सांसद द्वारा अन्य खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर देने के लिए ASKU का दूसरा दौर में कब्बड्डी,खो खो, कुस्ती , रस्सी खींच,दौड़, लम्बी कूद सहित विभिन्न खेलों का दो दिवसीय आयोजन शुरू कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 18 जनवरी को रामगढ़ विधानसभा के अलावडा सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर अलवर सांसद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक सुखवंत सिंह दूसरे दौर के खेल उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
अलवर सांसद खेल उत्सव खेल प्रभारी पीटीआई फजरू खान ने बताया कि इन खेलों में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों सहित नौकरी पेशा और व्यवसाय करने युवा खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उसके लिए पूर्व में ही खिलाड़ियों ने और टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। खेलों में भाग लेने के लिए जितनी भी टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें दो भागों में बांट ड्रा द्वारा चयनित टीमों के बीच मैच कराए जाएंगे।
अलावडा खेल मैदान को खेलों के हिसाब से तैयार कराने और रजिस्ट्रेर्ड टीमों को दो भागों में बांट उनके मध्य ड्रा डाल चयन करने का कार्य पीटीआई फजरू खान,शीश राम , धर्मेंद्र सैन,पुष्पेन्द्र सिंह पंवार,सरदार सिंह, रविन्द्र गहलोत, हर्मेश सिंह , छोगाराम, सांसद प्रतिनिधि सुमित सचदेवा, पार्षद गगनदीप सिंह द्वारा कराया जा रहा है।
- राधेश्याम गेरा