नारायणपुर थाना प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण ,आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का दिया संदेश
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर में नए थाना प्रभारी ओम प्रकाश मीणा ने पदभार ग्रहण किया। क्षेत्र वासियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया ।थाना प्रभारी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि मेरा प्रमुख उद्देश्य आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखने का रहेगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । यातायात व्यवस्था सुधारने का प्रयास पूरी तरीके से किया जाएगा ।आमजन को साथ लेकर क्षेत्र में शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र वासियों एवं अनेक भाजपा पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।इस मौके पर वैद्य भवानी शंकर शर्मा ,सुल्तान सैनी अशोक सिंह शेखावत , लक्ष्मण प्रसाद सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।