15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम थीम को घर-घर पहुचांये-जिला कलक्टर

Jan 25, 2025 - 17:00
 0
15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

भरतपुर, (25 जनवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें स्वीप गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों, नव मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं का सम्मान किया गया। 
जिला कलक्टर ने कहा कि लोकतन्त्र की मतबूती में चुनाव प्रणाली का अहम योगदान है, हमारे देश की चुनाव प्रणाली विश्वभर में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ है इससे प्रेरणा लेकर हम नव मतदाताओं को मतदाता सूची से जोडकर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का महत्व तभी जाकर साकार होगा जब देश के सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत होकर सभी मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भागीदार बनेंगे। उन्होंने समारोह में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, शिक्षण संस्थाओं के एम्बेसेडरों को मतदाता जागरूकता की अहम कड़ी बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग के मोबाइल एप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर युवाओं एवं नवमतदाताओं को लोकतन्त्र की मजबूती के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर ने समारोह में जिले के स्वीप एम्बेसेडरोें, अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्काउट गाइड, एनएसएस, अधिकारियों, कार्मिकों एवं स्वीप में भागीदार संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में दिव्यांग मतदाता एवं ट्रांसजेंडर के ब्रांड एम्बेसेडर को भी लोकतन्त्र के अहम भागीदार बताते हुए सम्मानित किया गया। 
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह ने कहा कि मतदाता दिवस मनाये जाने का उदे्श्य लोकतन्त्र की मजबूती में सभी की भागीदारी बढाना है। जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने चुनाव आयोग मोबाइल एप के बारे में जानकारी देकर इनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूक होगा तो लोकतन्त्र भी मतबूत होगा, सभी मतदान प्रक्रियाओं में मतदाता स्वतन्त्र एवं निश्पक्षता से स्वप्रेरित होकर मतदान करें इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने सम्मानित होने वाले बीएलओ, मतदाता जागरूकता में सामिल विभिन्न विभागों के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों को भविष्य में भी टीम भावना से कार्य करने का आव्हान किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 
समारोह में भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, विभिन्न संस्थाओं, विभागों के प्रतिनिधि, स्काउट, एनसीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप के सहायक नोडल ओमप्रकाश खुंटेला ने किया।    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................