छात्रा कशिश छाबडा को सत्र 2022 में प्रदेश में पांचवां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार में मिले एक लाख रुपए और स्कूटी
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
संस्कार वैली स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कशिश छाबड़ा पुत्री संजीव छाबड़ा नौगांवा को सत्र 2022 में 12वीं साइंस में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में ₹100000 प्रदर्शनी अवार्ड प्राप्त हुए और कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के अंतर्गत आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को स्कूटी मिली।
विद्यालय प्रशासन व अध्यापकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया । विद्यालय चैयरमैन मुरारी दाहिया ने बताया कि हमारे विद्यालय की छात्रा कशिश छाबडा मेघावी छात्रा रही है इसने सत्र 2022 विज्ञान विषय में 97.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस उपलक्ष्य में कशिश छाबडा को एक लाख रुपए प्रदर्शनी अवार्ड और कालीबाई भील मेघावी योजना में प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूटी प्रदान की गई है। छात्रा ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश भर में संस्कार वैली स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।