रैणी के गढ़ीसवाईराम, रामपुरा, ईटोली, परबैणी, बहड़को कला पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प

रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की गढ़ीसवाईराम , परबैणी , बहड़को कला , ईटोली , रामपुरा पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्पो का आयोजन गुरुवार से किया जा रहा है जो कि शनिवार तक लगातार चलते रहेंगे इस बारे मे मिडिया को रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर किसान रजिस्ट्रेशन कैंप तीन दिन तक लगातार जारी रहते है जिनमे स्थानीय किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है जिसके लिए ई मित्र से जमाबन्दी व आधार कार्ड और आधार से जुडा हुआ मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आती है।
इसी क्रम मे रेणी एसडीएम हरकेश मीना के आदेशानुसार ग्राम पंचायत गढ़ीसवाईराम के अटल सेवा केंद्र पर गुरुवार को किसान रजिस्ट्रेशन कैंप रैणी खण्ड विकास अधिकारी राधेश्याम मीना की मौजूदगी में लगाया गया जिसमे पेंशन सत्यापन, नरेगा कार्य के लिए आवेदन, किसान भूमि सत्यापन कार्य किया गया। गढ़ीसवाईराम ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीना ने बताया कि नरेगा कार्य में 25 आवेदन , पीएम सूर्य घर योजना में 10 आवेदन , आयुष्मान कार्ड ई केवाईसी 56 तथा किसान भूमि सत्यापन ई केवाईसी 123 किए गए।
इस अवसर रेणी तहसीलदार कैलाश मेहरा ने भी कैंप का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर सरपंच भारती बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीना,रामसिंह मीना, पटवारी नीरज प्रजापत, अमर सिंह मीणा,विद्युत विभाग के लाइन मेन हरकेश मीना,चिकित्सा विभाग से एएनएम हसना मीना, कृषि पर्यवेक्षक घनश्याम बैरवा सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।






