भामाशाहो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ को भेंट की दो इनवर्टर बैट्री: मरीज को मिलेगी राहत

गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण गर्मी के दौरान जनरल वार्ड के अंदर इनवर्टर की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत के द्वारा भामाशाहों को आगे आकर सहयोग करने की आवाहन पर अध्यापकों के द्वारा जनरल वार्ड के लिए इनवर्टर की बैटरियां भेंट की गई जिससे कि जनरल वार्ड में आने वाले मरीजों को बिजली कटौती के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा।
गौरतलब है कि रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने क्षेत्र के भामाशाहों से आगे आकर सामाजिक कार्यों के तहत सहयोग करने का आवाहन किया था जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवल सोनी के द्वारा रेफ्रिजरेटर एवं वाशिंग मशीन दी गई थी और आज गोविंदगढ़ ब्लॉक के अध्यापकों के द्वारा सहयोग कर जनरल वार्ड में इनवर्टर की 2 बैटरियां दी गई है और सभी भामाशाहों से आगे आकर इस प्रकार के पुनीत कार्य में सहयोग करने का आवाहन किया गया इस दौरान सीएससी प्रभारी डॉ SK शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक लालचंद, रामप्रकाश शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा, योगेन्द्र द्विवेदी, नारायण तिवाड़ी, सहित हॉस्पिटल स्टाफ एवं अध्यापक उपस्थित रहे।






